Skip to main content

जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आज अपलोड होंगे, परीक्षा 17 मई को सुबह 11 बजे से आयोजित होगी

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा – 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आज बुधवार को अपलोड करेगा। परीक्षा 17 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।


इस परीक्षा में 35 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। लोक सेवा आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर जारी होंगे। अभ्यर्थी इन्हें आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को 60 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड ( रंगीन प्रिंट ) लेकर उपस्थित होना होगा।

आधार कार्ड में फोटो स्पष्ट नहीं होने पर मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लाना पड़ेगा।