Skip to main content

सरसों – चना की एमएसपी पर खरीद 10 अप्रैल से होगी, खरीद के लिए पंजीयन 1 अप्रैल से, कॉल सेंटर स्थापित होगा

RNE Network

राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद 10 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए 1 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इस वर्ष राज्य में सरसों का लगभग 62 मीट्रिक टन व चने का लगभग 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है।राज्य में सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि सरसों व चना विक्रय के लिए किसान ई – मित्र के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन के लिए किसानों को गिरदावरी और पासबुक पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी।खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जायेगी।इस दर से उपज खरीदेंगे:

सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल व चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसान क्षेत्र की क्रय – विक्रय या ग्राम सेवा सहकारी समिति केंद्र पर उपज का विक्रय कर सकेंगे। राजफैड में काल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 18001806001 है।