बीकानेर में समाजजनों-बुद्धिजीवियों ने रखी मांग, विधायक जेठानंद व्यास भी मिल चुके डिप्टी सीएम से
आरएनई,बीकानेर।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने वादा किया है कि बीकानेर के पुष्करणा सावे को सामूहिक विवाह मानते हुए दिये जाने वाले कन्यादान-अनुदान सहायता राशि को बढ़वाने के लिए उपमुख्यमंत्री-वित्तमंत्री दीयाकुमारी से मिलेंगे।
गोदारा ने बीकानेर में प्रबुद्धजनों से संवाद में यह बात कही। अजित फाउंडेशन में हुए ‘रीत रा गीत’ पुस्तिका के लोकार्पण समारोह में पत्रकार, लेखक मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने यह मुद्दा रखा। आचार्य ने कहा, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास इस मसले पर उपमुख्यमंत्री से मिले हैं। सावा सर्वसमाज का है। बीकनेर जिले से इकलौते मंत्री होने के नाते सुमित गोदारा को जनहित में यह बात उपमुख्यमंत्री के सामने रखनी चाहिए।
विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष भंवर पुरोहित, कवि-कथाकार कमल रंगा, लेखक राजेन्द्र जोशी ने आदि ने भी इसकी जरूरत बताई। ऐसे में गोदारा ने अपने वक्तव्य में वादा किया वे जयपुर जाते ही तुरंत समय लेकर उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी से इस मसले पर बात करेंगे।