Skip to main content

आरएएस भर्ती 2018 के परिणाम पर फिर उठे सवाल, शून्य नम्बर के बाद भी महिला अभ्यर्थी को 7 नम्बर देने का आरोप

RNE Network.

आरएएस भर्ती 2018 एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। भर्ती में अभ्यर्थियों को गलत तरीके से नम्बर जारी करने का मामला सामने आया है।


अंग्रेजी विषय के प्रश्न संख्या 34 में एक महिला अभ्यर्थी ने उत्तर नहीं लिखा। उत्तर पुस्तिका जांच के दौरान अभ्यर्थी को शून्य नम्बर दिए गए। इसके बाद भी आरपीएससी ने संशोधन कर महिला अभ्यर्थी को सात नम्बर दे दिए।


सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि इससे भर्ती के परिणाम की रैंकिंग बिगड़ने के साथ सैकड़ों अभ्यर्थियों का परिणाम भी प्रभावित हुआ है। उनका आरोप है कि चौथे पेपर में 200 में से 148 नम्बर आये, जो अभी तक किसी के नहीं आये। प्रत्येक प्रश्न में जरूरत से अधिक नम्बर दिए गए हैं।