राधा मोहन अग्रवाल के बयान से हलचल बढ़ी, इसी माह मंत्रिमंडल में बदलाव व विस्तार प्रस्तावित
RNE Network
राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल, पुनर्गठन व विस्तार इसी माह होगा, अब ये लगभग निश्चित माना जा रहा है। इसके लिए सीएम व पार्टी स्तर पर पूरी वर्किंग हो चुकी है। इस आशय के संकेत भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने दिए हैं।
प्रदेश प्रभारी अग्रवाल कल ही जयपुर पहुंचे हैं और उसके साथ ही राजनीति हलचल तेज हो गई है। उनके बयान ने भाजपा के नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी है और इस बात पर मुहर लगा दी है कि मंत्रिमंडल में बहुत कुछ बदलेगा। इस विषय मे पिछले दिनों सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा व गृहमन्त्री अमित शाह से बैठकें भी की थी।
कल जयपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये तो एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि पुराने और सूखे पेड़ गिरेंगे, नये पत्ते उभरेंगे। नई टीम बनेगी, नये कार्यकर्ता आयेंगे। इस सांकेतिक बयान में उन्होंने मंत्रिमंडल व संगठन में बड़े फेरबदल के संकेत दिए हैं।