राजनीतिक कयासों को जन्म, सिद्धारमैया घिरे हैं कर्नाटक में
RNE, NETWORK.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है। वहां उनके दिए बयानों से भारत की राजनीति में बवाल आया हुआ है। भाजपा उन पर हावी है तो वहीं इंडिया गठबंधन के दल राहुल के पक्ष में खड़े हैं।
राहुल के पीछे पीछे कर्नाटक के डिप्टी सीएम व कांग्रेस के संकटमोचक डी के शिवकुमार भी अमेरिका पहुंच गये थे।
राजनीतिक सुगबुगाहट तो तभी से शुरू हो गई मगर डीके ने यह कहकर बात खत्म कर दी कि वे तो अपने निजी दौरे पर जा रहे हैं। मगर अमेरिका में उन्होंने राहुल से मुलाकात की और दोनों के मध्य लंबी बात हुई। तब से राजनीति गर्माई हुई है।
भाजपा भी है सतर्क
डीके व चंद्रबाबू नायडू के अच्छे सम्बंध है, ये जग जाहिर है। केंद्र में सरकार बनने के बाद इन दोनों नेताओं की अनेक बार मुलाकात भी हो चुकी है। कई कयास तब से लग रहे हैं। इस वजह से भाजपा भी राहुल व डीके के अमेरिका दौरे पर नजर रखे हुए है।
सिद्धारमैया भी चौकन्ने
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी डीके के अमेरिका दौरे व राहुल से मुलाकात से चौकन्ने है। वे अभी परिवार के साथ भ्र्ष्टाचार के आरोपों से घिरे है। उनकी कुर्सी पर संकट की बातें भी चल रही है। राहुल व डीके मिले तो उनको बयान देना पड़ा कि मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा। कुल मिलाकर राहुल व डीके की अमेरिका में हुई मुलाकात कई राजनीतिक कयासों को जन्म दे रही है।