Skip to main content

राहुल और सोनिया अहमदाबाद से सीधे जयपुर पहुंचे, राहुल रणथंभोर के लिए और सोनिया दिल्ली रवाना

RNE Network.

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अब से थोड़ी देर पहले एक चार्टर से सीधे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। ये दोनों नेता अहमदाबाद से कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से वापस लौटे हैं।जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सोनिया गांधी तो बाहर नहीं निकली। वे भीतर से ही सीधे दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे। राहुल एयरपोर्ट से बाहर आये। जहां उनका स्वागत पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, अमीन कागजी आदि ने किया। राहुल एयरपोर्ट से सीधे रणथंभोर के लिए सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गये।