Movie prime

भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत

 
RNE, BIKANER . ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहा है बीकानेर में प्रचार, मीटिंग और जनसंपर्क का दौर परवान चढ़ रहा है। रोचक बात यह है कि यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने एक ही दिन, एक ही समय नामांकन किया। इसके साथ ही नामांकन के दिन ही दोनों ने बीकानेर शहर में अपनी बड़ी मीटिंगें कर ताकत दिखाई। इनमें अर्जुनराम के पक्ष में उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी आये वहीं गोविंदराम के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा रैली में पहुंचे। भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत भीड़ के लिहाज से कमोबेश दोनों ही सभाओं को लगभग बराबर मानने के साथ ही यह अहसास हुआ कि इस बार पूरी तरह एकतरफा चुनाव नहीं होगा। अब जबकि प्रचार अपने परवान पर है तब भाजपा के बड़े नेता बीकानेर के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल, रक्षामंत्री राजनाथसिंह की मीटिंगों ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है। ऐसे में अब कांग्रेस को भी कुछ इसी अंदाज की बड़े नेताओं वाली मीटिंगों की जरूरत है ताकि कार्यकर्ताओं का उत्साह बढे भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत 11 को आएंगे राहुल गांधी : कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल के समर्थन में 11 अप्रेल को अनूपगढ़ में जनसभा होगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखविन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा सहित अनेक नेता संबोधित करेंगे। भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत गोविंदराम पहुंच रहे गांव-गांव : भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत हालांकि गोविंदराम मेघवाल सधे कदमो के अंदाज में हर दिन गांव-गांव जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलाराम गोदारा, गिरधारीलाल महिया, कोलायत में भंवरसिंह भाटी, बीकानेर में बी.डी.कल्ला, यशपाल गहलोत, नोखा में सुशीला डूडी, लूणकरणसर में राजेन्द्र मूंड के बाद अब वीरेन्द्र बेनीवाल का भी साथ मिलने से वे पार्टी की एकजुटता का संदेश देने में सफल रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह एकता असर दिखाएगी और चुनावी मैदान में नतीजे पक्ष में करने में मददगार बनेगी। भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत गोदारा-महिया,भाटी की जोड़ी अपनी टीम के साथ चटाएगी भाजपा को धूल : मेघवाल पार्टी में एकजुटता का संदेश देते हुए गोविंदराम मेघवाल ने कोलायत व श्रीडूंगरगढ़ की मीटिंगों में कहा, जो अपार जनसमर्थन मिला है उससे ऐसा लग रहा है कि जनता ने भाजपा प्रत्याशी को घर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,पूर्व विधायक गिरधारी महिया और उनकी टीम जिस मेहनत से अपने विधानसभा क्षेत्रों में लगी है। उससे प्रतीत हो रहा है कि भाजपा को इनकी टीम धूल चटाने का काम करेगी। संगठन महासचिव नितिन वत्सस और प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की गोविंदराम मेघवाल ने रविवार को कोलायत के देशनोक, पलाना, स्वरूपदेसर, लालमदेसर, बरसिंहसर, देशनोक, गीगासर, सुजासर, आंबासर, सुरधनाचौहानान, सुरधना पडिहाराम, किलचू, केसरदेसर जाटान,केसरदेसर बोहरान, गाढवाला, कोटड़ी गांवों में सघन जनसंपर्क किया। भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत भाजपा के बड़े नेता उतर चुके मैदान में, कांग्रेस को भी ताकत दिखाने की जरूरत