
राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर, सियासत गर्माई, कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल
RNE Network.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। वक्फ संशोधन बिल के कानून बन जाने के बाद बिहार के उनके दौरे को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उनके दौरे से सियासत गर्माने की संभावना है।मुस्लिम समुदाय नीतीश के वक्फ बिल का समर्थन करने नाराज है और जेडीयू के मुस्लिम नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। चिराग पासवान व जीतनराम मांझी से भी मुस्लिम नाराज है। अब इस वर्ग का महागठबंधन की तरफ झुकाव है। राहुल से कई मुस्लिम नेता मिलेंगे भी।
राहुल आज बेगूसराय में कन्हैया कुमार की ‘ पलायन छोड़ो, नोकरी दो ‘ पदयात्रा में शामिल होंगे। राजेश कुमार के बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला दौरा है।