राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात, देश सरकार के साथ, राहुल ने जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला से भी बात की
Apr 23, 2025, 13:02 IST
RNE Network. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंक के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ खड़ा है।
देश के सभी राजनीतिक दल केंद्र सरकार के साथ है। आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिये।
राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी बात की और उनको कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं। इस आतंकी घटना पर राहुल ने दुख भी जताया।


