
अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में जायेंगे राहुल गांधी, सीएम नीतीश के घर में राहुल का चुनावी अभियान
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस महीनें में एक बार फिर बिहार दौरे पर जा रहे हैं। राहुल का पिछले 5 महीने में यह 5 वां बिहार दौरा होगा।
राहुल का पिछला दौरा दरभंगा का था, जो विवादास्पद होने के कारण खूब चर्चा में रहा। दरभंगा में राहुल को अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद करना था मगर उसकी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। राहुल को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। राहुल फिर पैदल ही आयोजन स्थल तक चल पड़े। प्रतिबंध के बाद भी वे छात्रावास पहुंचे और छात्रों से संवाद किया। उनके खिलाफ वहां एफआईआर भी दर्ज हुई।
अब राहुल 27 मई को नालंदा आ रहे हैं। जो सीएम नीतीश का घर है। यहां वे एक अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं।