Skip to main content

कन्हैया की पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी, पप्पू यादव व कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी

RNE Network.

बिहार में एनडीए के साथ अब महागठबंधन ने भी अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। कांग्रेस इस बार ज्यादा एक्टिव दिख रही है। उसने अपने बिहार के नए प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमार के माध्यम से महादलित कार्ड खेलकर नीतीश को बड़ा झटका दिया है।महागठबंधन ने मुस्लिम, यादव व महादलित वोट बैंक को साधने की बड़ी रणनीति बनाई है। वाम दल उनके साथ चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस अपने नेताओं से विचार विमर्श कर घोषणा कर चुकी है कि हम आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि सीएम का पेच यहां भी अभी तक साफ नहीं हुआ है। कांग्रेस इस बार आरजेडी पर दबाव बनाएगी और अधिक सीटें लेने की कोशिश करेगी। इस कारण महागठबंधन में भी एनडीए की तरह सीट समझौता आसान नहीं रहेगा।बिहार चुनाव में इस बार कांग्रेस में कन्हैया कुमार व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को उतारकर बड़ा राजनीतिक दाव चला है। इन दोनों को बड़ी जिम्मेवारी दी जानी तय है। कन्हैया अभी पलायन रोको, नोकरी दो पदयात्रा निकाल रहे हैं। जिसे अच्छा समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी खुद इस यात्रा में शामिल होने के लिए 7 अप्रैल को बिहार दौरे पर जाएंगे।