Skip to main content

एमएसपी कानून लाने के लिए देशभर से 200 किसान नेता इस बैठक में शामिल होंगे

RNE, National Bureau

नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता आज देश के किसान नेताओं से मिलेंगे और उनसे उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे। ये मुलाकात आज दिल्ली में होगी।
किसान संघर्ष समिति के अनुसार देश के 200 किसान नेता राहुल से मिलेंगे और उनके सामने अपनी मांगें रखेंगे। किसान एमएसपी गारंटी कानून सहित अनेक मांगों को लेकर 3 साल से आंदोलन कर रहे हैं।

कांग्रेस व इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के दौरान किसानों की मांगों का समर्थन किया था। किसान अपनी मांगों के लिए फिर से आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले साल पंजाब से आंदोलन के लिए दिल्ली आ रहे किसानों को हरियाणा में शंभु बॉर्डर पर रोक दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष लोकसभा में किसानों की मांगों पर प्राइवेट बिल भी ला सकते हैं। आज की किसानों व राहुल की मुलाकात को इसीलिए बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।