Movie prime

सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला एलॉट

 
** प्रियंका बंगला देखने पहुंची ** चंद्रचूड़ के पडौसी होंगे राहुल RNE, National Bureau रायबरेली के सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पता अब 10, जनपथ से बदलकर 5, सुनहरी बाग रोड हो जायेगा। उनको ये बंगला एलॉट हो गया है और उसमें अभी जरुरी काम कराया जा रहा है। सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला एलॉट इस बंगले में शिफ्ट होते ही राहुल का ये नया पता हो जायेगा। ये बड़ा बंगला है व उस श्रेणी का है जो केबिनेट मंत्री को मिलता है। राहुल को भी नेता प्रतिपक्ष के रूप में यह दर्जा प्राप्त है। राहुल को Z श्रेणी की सुरक्षा है इसलिए उसको देखते हुए ही ये बंगला एलॉट किया गया है। अभी राहुल रह रहे हैं मां सोनिया के साथ गुजरात की एक अदालत ने जब राहुल को दो साल की सजा सुनाई तब उनकी सदस्यता चली गई। तब केंद्र सरकार ने उनसे तुगलक रोड का बंगला खाली करा लिया। फिर सदस्यता बहाल हो गई मगर राहुल ने बंगला एलॉट नहीं कराया और अपनी मां सोनिया के साथ 10, जनपथ पर ही अभी तक रह रहे हैं। सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला एलॉट प्रियंका बंगला देखने पहुंची राहुल गांधी की बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज 5 सुनहरी बाग रोड का बंगला देखने पहुंची। ये बंगला संसद सहित अन्य मुख्य स्थानों के निकट है। सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला एलॉट चंद्रचूड़ के पडौसी होंगे राहुल राहुल गांधी को जो नया बंगला एलॉट हुआ है उसके पास भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ का बंगला है। अब राहुल उनके पडौसी हो गये हैं। सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला एलॉट