Skip to main content

राहुल एक्शन में, लालू परिवार से पटना जाकर मिले, जातिगत जनगणना मुद्दे पर नीतीश पर हमला बोला

RNE Network

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों एक्शन में है। वे लालू यादव के परिवार से मिलने पटना पहुंच गये। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस वहां महागठबंधन का राजद के साथ हिस्सा भी है।

पटना में राहुल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी जातिगत जनगणना फर्जी है। पटना में ‘ संविधान सुरक्षा सम्मेलन ‘ में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए। यह बिहार में की गई फर्जी जातिगत जनगणना की तरह नहीं होगी। हम 50 प्रतिशत आरक्षण की धारणा को ध्वस्त करेंगे।

भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि पिछड़े समुदाय के लोग, दलितों के लोग प्रतिनिधित्व ले रहे हैं तो उन्होंने आपको प्रतिनिधित्व दिया मगर सत्ता छीन ली।

राहुल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के निवास उनसे मिलने गए। वहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने उनका स्वागत किया। राहुल की लालू और तेजस्वी से लंबी बातचीत भी हुई।