राहुल गांधी ने महिलाओं से महंगाई पर की बात, लहसुन के दाम ने चौंकाया
Dec 25, 2024, 11:39 IST
RNE, NETWORK. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल मंगलवार सुबह अचानक से दिल्ली की सब्जी मंडी में पहुंच गये। उन्होंने वहां काफी समय बिताया और इसका वीडियो भी कल शेयर किया।
सब्जी मंडी में राहुल वहां खड़ी महिलाओं से बात करते नजर आये। सब्जियों के दामों को लेकर उनसे व दुकानदारों से चर्चा भी की। राहुल ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की।
महिलाएं भी आलू, प्याज, लहसुन के बढ़े दामों से खासी नाराज नजर आयी और केंद्र सरकार के प्रति गुस्सा जताया। राहुल को बताया गया कि 40 रुपये से लहसुन की कीमत 400 रुपये तक पहुंच गई है, ये महंगाई का चरम है। महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया मगर केंद्र सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है।
राहुल ने महिलाओं से कहा कि आम जनता को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे छोटे सामानों पर समझौता करना पड़ रहा है। इस पर राहुल के साथ खड़ी एक महिला ने कहा कि सोना सस्ता हो गया, मगर लहसुन महंगा हो गया। राहुल सब्जी मंडी से सब्जी खरीद के भी ले गये।




