Skip to main content

राजस्थान कांग्रेस की हार पर राहुल-प्रियंका की बैठक, दिल्ली तलब किए गए राज्य नेता

RNE Network

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली तलब किया और उनसे राजस्थान कांग्रेस की स्थिति पर बात की। इस बातचीत में प्रियंका गांधी भी उपस्थित रही। विधानसभा उप चुनाव में करारी हार के बाद इन नेताओं को बुलाया गया है।

बैठक में राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली शामिल हुए।20 मिनट से अधिक समय तक राहुल व प्रियंका ने इनसे बात की।

कल अचानक आया फोन:

कल अचानक आलाकमान की तरफ से डोटासरा व जुली के पास फोन आया और उन्हें आज यानी गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया। प्रभारी रंधावा पहले से ही दिल्ली में थे, क्योंकि संसद सत्र चल रहा है और वे सांसद हैं।

हार पर फीडबैक:

राज्य विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने 3 सीटें गंवाई और 7 में से 4 सीटों पर जमानत जब्त हुई थी। इस चुनाव की स्थिति व संगठन के कामकाज पर राहुल व प्रियंका ने राज्य के नेताओं से बात की।