प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर मिली नसीहत
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को 1 मार्च को नोटिस जारी कर चुनाव कैम्पेनिंग के दौरान सोच समझकर बोलने की हिदायत दी और अपने पार्टी के नेताओं को इस बारे में सचेत करने को कहा।
प्रधानमंत्री मोदी पर किया था आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग
पिछले दिनों राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पनौती और जेबकतरों जैसों शब्दों का प्रयोग किया था।भाजपा की शिकायत पर मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने इस पर एक्शन लेने की बात कही थी। चुनाव आयोग ने राहुल को नसीहत देते हुए कहा कि यदि दोबारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।