Skip to main content

राहुल का मिशन बिहार, 12 को बिहार प्रभारी कृष्णा से होगी चर्चा, कन्हैया कुमार ने पटना में डेरा डाला, पप्पू यादव भी कांग्रेस के लिए एक्शन में

RNE Network

इस साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने है और इसमें एनडीए व महागठबंधन के बीच मुकाबला होगा। आरंभ में कांग्रेस व आरजेडी के बीच खींचतान हुई मगर बाद में दोनों के मध्य बात बन गई।मगर कांग्रेस इसके बावजूद भी अपने स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। राहुल गांधी बिहार के नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के साथ 12 मार्च को बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर विचार करेंगे। कृष्णा को तेजतर्रार नेता माना जाता है और हाल ही में उनको बिहार का प्रभार दिया गया है।दूसरी तरफ राहुल ने एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार को अभी से बिहार में उतार दिया है। वे पटना में डेरा डाले हुए हैं। आरजेडी कन्हैया के नाम से ही चमकती है, मगर कांग्रेस उन्हीं को आगे रख आरजेडी को दबाव में ला रही है।पूर्णिया के सांसद बाहुबली पप्पू यादव को भी राहुल ने कांग्रेस के लिए सक्रिय किया है। आरजेडी और पप्पू यादव के बीच छतीस का आंकड़ा है, मगर कांग्रेस उन्ही को आगे कर रही है। पप्पू के कल के बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन के नेता नहीं है, सरकार आने पर कौन सीएम बनेगा, यह महागठबंधन के दल तय करेंगे। चुनाव कांग्रेस की अगुवाई में लड़ा जायेगा।