Movie prime

अलग-अलग जगहों पे पुलिस ने दी दबिश

 
RNE, BIKANER . पुलिस ने नेशनल हाईवे पर दो होटलों पर दबिश देकर अवैध शराब सहित आरोपियों को गिरफतार किया है। एक अन्य मामले में पोस्त सहित आरोपी को हिरासत में लिया है। लूनकरनसर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी के नेतृत्व मे वार्ड न 28 लूनकरनसर निवासी रेवन्तनाथ पुत्र भंवरनाथ जाति नाथ को 1 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया। अलग-अलग जगहों पे पुलिस ने दी दबिश दूसरे मामले में थानाधिकारी गणेश कुमार के नेतृत्व मे करनी कृपा होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट रोही मलकीसर से 19 बीयर की बोतल, 14 royal vodka के पव्वे, 219 पव्वे देशी शराब की गई जप्त की गई व शक्स पप्पुराम पुत्र बलवीर राम जाति नायक निवासी कीकासर सरदारशहर जिला चुरु को गिरफ्तार किया गया । अलग-अलग जगहों पे पुलिस ने दी दबिश तीसरे मामले में लक्ष्मणसिंह उनि के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए चिराग होटल के सामने अमीन मालावत पुत्र समसुदीन मालावत वार्ड नंबर 21 लूणकरनसर से White Lace Vodka अवैध शराब के कुल 36 पव्वे, दुसरे गते के कार्टुन में अवैध देशी मदिरा के 15 पव्वे, तीसेर गत्ता कार्टुन में अवैध ढोला मारु स्ट्रांग शराब के 46 पव्वे व चौथे गत्ता के कार्टुन में अवैध ढोला मारु स्ट्रांग शराब के 48 पव्वे बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अलग-अलग जगहों पे पुलिस ने दी दबिश चौथे मामले में हैड कांस्टेबल घीसुसिंह द्वारा कुल्डियां ईंट उद्योग के पास रोही जाखङवाला पीएस लूनकरनसर के पास से अजय सिंह पुत्र रुपसिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी जाखङवाला के कब्जा से 18 पव्वे देशी मदिरा जब्त किया गया है। अलग-अलग जगहों पे पुलिस ने दी दबिश