Movie prime

Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार

 
RNE Network, Jaipur. Rajasthan की राजधानी Jaipur में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ चार स्पा पर छापा मारा है। यहां से 17 लड़कियों सहित 25 को पकड़कर थाने लाया गया है। थाने लाई गई लड़कियां North East की है। बताया जाता है कि इन स्पा पर मसाज की आड़ में देह व्यापार होता है। Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार घटना जयपुर के विद्याधरनगर थाना इलाके की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाधिकारी राकेश ख्यालिया पिछले कई दिनों से इनपुट लेने के साथ ही इन स्पा पर होने वाले कारोबार की टोह ले रहे थे। सामने आया है कि खुद थानाधिकारी सादा वार्दी में स्पा पर गये और यहां चल रहे कामकाज को करीब से देखा। इसके बाद ही एक साथ ही चार टीमें बनाकर चार स्पा पर रेड करने की योजन बनाई। इसी योजना को मंगलवार सुबह अंजाम दिया गया। Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार बताया जाता है कि यहां मसाज के नाम पर ग्राहको को बुलाया जाता। अंदर लेने के बाद उनसे देह व्यापार की डील की जाती। विद्याधर नगर के एक मॉल में चलने वाले इन स्पा को लेकर व्यापार मंडल से जुड़े लोग लगातार पुलिस से शिकायत कर रहे थे। ऐसे में कार्रवाई का भी व्यापार मंडल ने स्वागत किया है। Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार   Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार Raid on Spa : सादी वर्दी में गये थानेदार ने टोह ली, फिर चार टीमों के साथ चार स्पा पर छापा मारा, चल रहा देह व्यापार  

FROM AROUND THE WEB