
Railway : बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर से 05 जोडी स्पेशल ट्रेन
RNE Bikaner.
गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान है और ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। छुट्टियों में बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए Indian Railway ने देशभर में स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार राजस्थान में भी छुट्टियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलेगी। इनमें से पांच जोड़ी ट्रेनें बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर आदि शहरों से चलेगी। ये ट्रेनें गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, माता वैषणोदेवी आदि स्थानों तक जाएगी।जानिए कौनसी ट्रेन कहां से कहां तक :
भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस:
गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05.04.25 से 28.06.25 तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 14.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.04.25 से 29.06.25 तक (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना,साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस:
गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.04.25 से 26.06.25 तक (13 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को 17.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.04.25 से 27.06.25 तक (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा :
गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.04.25 से 25.06.25 तक (12 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 06.35 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.25 से 26.06.25 तक (12 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से प्रत्येक गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किषनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, स्ुारजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डब्बे होंगे।
उदयपुर सिटी-फारबिसगंज :
गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.04.25 से 29.04.25 तक (04 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.30 बजे फारबिसगंज पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.25 से 01.05.25 तक (04 ट्रिप) फारबिसगंज से प्रत्येक गुरूवार को 09.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई,भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, काचीगुडा, नवगछिया, कटिहार, पूर्णियाँ, अररिया कोर्ट व अररिया स्टेशनो पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।
मदार (अजमेर)-रांची :
गाडी संख्या 09619, मदार (अजमेर)-रांची साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 06.04.25 से 29.06.25 तक (13 ट्रिप) मदार से प्रत्येक रविवार को 13.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 21.25 बजे रांची पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09620, रांची-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 07.04.25 से 30.06.25 तक (13 ट्रिप) रांची से प्रत्येक सोमवार को 23.55 बजे रवाना होकर बुधवार को 09.00 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, अटरू, छबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगोली, बीना मालखेडी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवॉ, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, गढवा रोड, डालटनगंज, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।