Railway Bikaner : लालगढ़ तक डबल लाइन में आड़े आ रहे मकानों- दुकानों को हटाने के लिए सर्वे
RNE Bikaner.
बीकानेर के सबसे प्रमुख एवं व्यस्त इलाके कोटगेट, फड़ बाजार, चौखूंटी आदि स्थानों पर कई मकान, दुकान हटाए जा सकते हैं। यह कार्रवाई रेलवे की जरूरतों को देखते हुए होगी। वजह, रेलवे बीकानेर से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक डबल लाइन बिछाने का काम शुरू करना चाहता है। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
DRM आशीष कुमार के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे के लिए मंडल ऑफिस से एक प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है। जहां से रेलवे लाइन दोहरीकरण को तो स्वीकृति मिली हुई हैं, लेकिन मकानों को अधिग्रहित करने के लिए स्वीकृति मांगी गई है।
इस इलाके में होगी तोड़-फोड़
दरअसल बीकानेर-लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक डबल लाइन करने के बीच में सांखला फाटक से लालगढ़ की ओर काफी मकान प्रभावित हो सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक का कहना है कि लाइन बिछाने के लिए जितनी जमीन की जरूरत है, उतना ही हिस्सा लिया जाएगा। कुछ जमीन तो पहले से रेलवे के कब्जे में है, जबकि कुछ जमीन लेनी पड़ेगी।
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले ही यहां लाइन दोहरीकरण की योजना बन गई थी। स्वीकृति भी मिल गई थी लेकिन तब चुनाव के चलते इस कार्य को आगे नहीं बढ़ाया गया। अब इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।