Skip to main content

रेलकर्मी ने ही फिश प्लेटें निकाली, वजह जान अधिकारी सन्न

RNE Network, Surat.

रेलवे ट्रेक को डेमेज कर जगह-जगह एक्सीडेंट करवाने की साजिशों के बीच सोमवार को सूरत (गुजरात) की घटना में बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।

जांच में सामने आया है की रेलवे के उस की-मैन ने ही ट्रैक से फिश प्लेटें और 71 कीज हटाई जिसने इसकी सूचना दी थी। ऐसा करने की वजह जान जांच अधिकारी सन्न रह गए। फिलहाल कर्मचारी पकड़ा गया है और एनआईए इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।


घटना यह है :

20 सितंबर को सूरत से 50 किमी दूर कीम रेलवे स्टेशन मास्टर को की-मैन सुभाष ने बताया कि रेलवे ट्रैक से फिश प्लेट और 71 कीज गायब हैं। इसका पता रेलवे ट्रैक का निरीक्षण के दौरान चला। किसी ने ट्रैक से फिश प्लेट और कीज के पार्ट निकालकर उन्हें ट्रैक पर रख दिया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने इस ट्रैक से गुजरने वाली दो पैसेंजर ट्रेनें रुकवा दी थीं। कुछ ही देर में नई फिश प्लेट लगाने के बाद रेलवे सेवा बहाल कर दी गई थी।


कौन साजिशकर्ता, किसलिए दिया अंजाम :

जांच में पता चला कि साजिश की सूचना देने वाला की-मैन सुभाष ही आरोपी है। की-मैन सुभाष कुमार ने कबूला कि उसने प्रमोशन पाने के लिए यह साजिश रची थी। सुभाष ने सोचा था कि बड़ा हादसे रोकने की उसकी सतर्कता की वजह से उसे जल्दी प्रमोशन मिल जाएगा। पुलिस ने सुभाष को हिरासत में ले लिया है। इस केस की जांच स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे और NIA की टीमें कर रही हैं।