Movie prime

बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर सुपरफास्ट में बढ़ाए जाएंगे 12 कोच

 

Indian Railways: रेलवे ने मथुरा में होने वाले गोवर्धन परिक्रमा मेले और गुरु पूर्णिमा मेले के चलते ट्रेनों में यात्रीभार को देखते हुए बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर सुपरफास्ट सहित 6 ट्रेनों में 12 जनरल कोच लगाए जाएंगे। रेलवे की इस सुविधा से यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

रेलवे के पीआरओ विनोद बेनीवाल ने बताया कि ट्रेन नंबर 20489/90 बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर सुपरफास्ट में 5 से 13 जुलाई तक 2 जनरल कोच, 20487/88 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर में 7,8,10,11 जुलाई को 2 जनरल कोच, 14725/26 भिवानी-मथुरा-भिवानी 5 से 13 जुलाई तक 2 जनरल कोच, 54794/93 मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा में 5 से 13 जुलाई तक 2 जनरल कोच, 14795/96 भिवानी-कालका-भिवानी में 7 से 14 जुलाई तक 2 जनरल कोच और ट्रेन नंबर 14705/06 भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी में 8 से 15 जुलाई तक 2 जनरल कोच की अस्थायी की बढ़ोतरी की जाएगी।