Train Information : यात्रीगण कृप्या ध्यान दे! राजस्थान में शताब्दी एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेन रहेगी प्रभावित
रेलवे विभाग द्वारा जयपुरखातीपुरा स्टेशन यार्ड में सेकंड फेज में पिट लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे विभाग ने सितंबर माह में इस लाइन को ब्लाक करने का फैसला लिय है, ताकि काम को जल्द से जल्द किया जा सके।
इसके चलते राजस्थान आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के रूट को बदलाना पड़ेगा, वहीं इससे 13 ट्रेन प्रभावित रहेगी। इसमें कुछ ट्रेनों को रद किया जाएगा और कुछ को आंशकी तौर पर रद किया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला जाएगा।
इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया है। इसलिए यात्री सितंबर माह में अगर इन रुट पर जाना चाहते है तो पहले रेलवे के पूछताछ केंद्र पर इसके लिए कंफर्म कर ले या गतंव्य तक जाने के लिए दूसरे साधन का प्रयोग करे। रेलवे विभाग ने इसके लिए लगभग एक माह पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।
यह ट्रेन रहेगी प्रभावित
रेलवे विभाग के अनुसार सितंबर माह में जयपुर से जुड़ी कुल 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें दो ट्रेनों को रद्द. चार ट्रेनों को आंशिक रद्द, सात ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। 09635/36 जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल 14 सितंबर को रद रहेगी।
51973/74 मधुरा-जयपुर-मथुरा 14 सितंबर को खातीपुरा, 12195/96 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्स्प्रेस 14 सितंबर को बांदीकुई तक ही संचालित होगी। यानी ये चारों ट्रेन जयपुर नहीं आएंगी।
14322 भुन-बोलो आलाहजरत, 15014 काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत 13 सितंबर, 12015 नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी 14 सितंबर, 20964 वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन डायवर्ट रूट से संचालित होगी।