Movie prime

Ramdevra Special Train : रामदेवरा मेला जातरुओं पर रेलवे मेहरबान, 14 ट्रेनों  का किया संचालन 

22 अगस्त से भगत की कोठी से रामदेवरा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन 
 
 

राजस्थान में रामदेवरा मेले पर देश के विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यानी जातरुओं पहुंच रहे है। इसके कारण बसों व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा है। रेलवे विभाग रामदेवरा मेला के जातरुओं की समस्या को कम किया है। जहां पर जोधपुर से रामदेवरा तक 14 ट्रेनों का संचालन किया है।

इसमें चार जोड़ी ट्रेनों को नियमित तौर पर चला गया है। जबकि एक ट्रेन को सप्ताह में एक दिन चलाया जा रहा है। जबकि मेले में भीड़ को देखते हुए दो मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यात्रियों की ज्यादा परेशानी नहीं हो इसेक लिए 22 अगस्त से रेलवे ट्रेन भगत की कोठी से स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है।

यह ट्रेन सात सितंबर तक चलेगी और इस दौरान 17 ट्रिप होगी। हालांकि फिर भी रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं हो, इसके लिए नजर बनाए हुए है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जातरुओं की संख्या के हिसाब से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 

रामदेवरा के लिए चल रही यह ट्रेन 

ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस जैसलमेर साप्ताहिक जोधपुर रेलवे स्टेशन से हर शनिवार तड़के 3:50 बजे चलती है और रामदेवरा आगमन 6:40 बजे। वापसी में 22932 हर शनिवार रामदेवरा स्टेशन से प्रस्थान रात्रि 20:03 बजे व जोधपुर आगमन रात्रि 11:15 बजे।

ट्रेन संख्या 04863 जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल रोज जोधपुर से प्रस्थान सुबह 4 बजे व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन 7:45 बजे। वापसी में 04864 रामदेवरा से प्रस्थान सुबह 8:25 बजे व जोधपुर आगमन दोपहर 12 बजे।

ट्रेन संख्या 20492 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन जोधपुर से प्रस्थान सुबह 6:10 बजे व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन 9:11 बजे। 

ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन रामदेवरा स्टेशन से प्रस्थान शाम 5:23 बजे व जोधपुर 8:55 बजे ।

ट्रेन संख्या 04833 जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से सुबह 10:50 बजे प्रस्थान व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन दोपहर 2:30 बजे। वापसी में ट्रेन संख्या 04834 रामदेवरा से दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान व जोधपुर स्टेशन पर आगमन शाम 7:15 बजे ।

ट्रेन संख्या 74844 भगत की कोठी-जैसलमेर डेमू प्रतिदिन भगत की कोठी से दोपहर 1:30 व जोधपुर से 2 बजे प्रस्थान व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन शाम 5:22 बजे। वापसी में ट्रेन संख्या 74844 रामदेवरा से सुबह 9:15 बजे प्रस्थान व जोधपुर दोपहर 1:10 व भगत की कोठी पर 2 बजे आगमन।

ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन से प्रस्थान शाम 5 बजे व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन रात 8:20 बजे। वापसी में ट्रेन संख्या 15013 रामदेवरा स्टेशन से प्रस्थान सुबह 4:53 बजे व जोधपुर स्टेशन पर आगमन सुबह 8 बजे ।

ट्रेन संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस जोधपुर से रात्रि 20:15 बजे प्रस्थान व रामदेवरा रात्रि 23:52 आगमन। वापसी में ट्रेन संख्या 14088 रामदेवरा से प्रस्थान रात 20:30 बजे जोधपुर आगमन रात्रि 23:45 बजे।