Rajasthan Train Canceled : जयपुर, बीकानेर, जोधपुर से दिल्ली जाने वाली 16 ट्रेन तीन दिन रहेगी रद्द, 6 का मार्ग बदला
दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर पटौदी क्षेत्र में स्थित खलीलपुर स्टेशन के पास पुल संख्या 98ए पर तकनीकी कार्य के चलते दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर दो से चार सितंबर के बीच कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा
राजस्थान से हरियाणा व दिल्ली की तरफ जाने वाले रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मंगलवार से अगले तीन दिन तक जयपुर व जोधपुर की तरफ से आने वाली ट्रेन प्रभावित रहेगी। जहां पर कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के दूसरे मार्गों से निकाला जाएगा। इसलिए घर से निकलते समय यात्रियों को रद्द हुए ट्रेन व रुट के बारे में रेलवे ऐप पर जरूर जानकारी ले ले। रेलवे की सूचना के मुताबिक राजस्थान व दूसरे रुट से आने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि छह ट्रेनों के दूसरे रुट से चलाया जाएगा।
दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर पटौदी क्षेत्र में स्थित खलीलपुर स्टेशन के पास पुल संख्या 98ए पर तकनीकी कार्य के चलते दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर दो से चार सितंबर के बीच कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर जारी की गई सूचना के अनुसार दो सितंबर को 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस, 19701 जयपुर-दिल्ली कैंट एक्सप्रेस,
12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 22996 जोधपुर दिल्ली एक्सप्रेस और 74001 दिल्ली प्रतीकात्मक तस्वीर रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन रद रहेगी। तीन सितंबर को ट्रेन संख्या 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस, 19702 दिल्ली कैंट-जयपुर एक्सप्रेस, 22421 दिल्ली सराय जोधपुर एक्सप्रेस, 22995 दिल्ली दो सितंबर को 19610 योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी ट्रेन, 12414 जम्मूतवी-अजमेर परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी
जोधपुर एक्सप्रेस, 54413 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर, 54414 रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर, 74004 रेवाड़ी दिल्ली, 54309, दिल्ली-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी। चार सितंबर को गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी। इधर जिस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है उनमें दो सितंबर को 19610 योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी ट्रेन, 12414 जम्मूतवी-अजमेर और 15014 काठगोदाम जैसलमेर परिवर्तित मार्ग दिल्ली-मथुरा-जयपुर होकर संचालित होगी।
15623 जोधपुर-कामाख्या ट्रेन परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-दिल्ली होकर संचालित होगी। 19031 साबरमती योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर-मथुरा-हजरत निजामुद्दीन होकर संचालित होगी। 14727 श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज ट्रेन परिवर्तित मार्ग हिसार-रोहतक व दयाबस्ती होकर संचालित होगी।