Movie prime

Bareilly-Bandikui Train : बरेली- बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन अब दोबारा चलेगी, 12 स्टेशन पर होगा ठहराव 

रेल मंडल ने पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का लिया प्रस्ताव

 

कोरोना काल के बाद बंद हुई बांदीकुई बरेली पैसेंजर ट्रेन का एक बार फिर से दोबारा संचालन शुरू होगा। बरेली बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू करने को लेकर रेलवे विभाग ने प्रस्ताव लिया। हालांकि, पैसेंजर ट्रेन शुरू होने की तिथि निर्धारित नहीं की गई। लेकिन, बरेली बांदीकुई के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन होने से दैनिक यात्रियों को भारी सहूलियत होगी।

विभागीय सूत्रों की माने तो, बरेली बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन का बांदीकुई, घासीनगर, भिवाई, करणपुरा, मंडावर, घोषराणा, खेड़ली, नदबई, हेलक, भरतपुर, चिकसाना, अछनेरा, रायवा, का बिचपुरी, आगरा ईदगाह, आगरा फोर्ट, यमुना ब्रिज, हाथरस, अलीगढ़ सहित करीब आधा दर्जन अन्य स्टेशन पर ठहराव होगा। पैसेंजर ट्रेन अलग-अलग स्टेशन पर ठहराव होने से दैनिक यात्रियों को भारी सहूलियत होगी। गौरतलब है कि कोरोना काल में बरेली बांदीकुई पैसेंजर को बंद हो गया।

पैसेंजर ट्रेन का दोबारा संचालन करने की मांग को लेकर नदबई में कई बार अलग-अलग संगठन पदाधिकारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया। लेकिन ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका। पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू नहीं होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ऐसे में रेलवे विभाग की ओर से बरेली बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होने का प्रस्ताव लेने के बाद दैनिक यात्रियों को राहत की उम्मीद नजर आने लगी।

उधर, आगरा रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, रेलवे विभाग ने बरेली बांदीकुई पैसेंजर का दोबारा संचालन शुरू होने का प्रस्ताव लिया। वहीं, पैसेंजर ट्रेन के संचालन को लेकर उच्च स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। पैसेंजर ट्रेन को शीघ्र ही संचालन होने के प्रयास किया जा रहे।
 

FROM AROUND THE WEB