Movie prime

बड़ी खुशखबरी : इस त्योहारी सीजन यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, रेलवे इन रूटो पर चलाएगा 150 स्पेशल ट्रेन

 

Special trains for festive season : त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दिया है । ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है जिसको देखते हुए रेलवे 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

 रेलवे से स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलाएगा।रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दिया की पूजा स्पेशल ट्रेन श्रृंखला के अंतर्गत दक्षिण मध्य रेलवे सबसे ज्यादा 48 ट्रेन चलाएगा। रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

 इन ट्रेनों का संचालन खासकर दशहरा दिवाली और छठ पूजा के लिए किया जा रहा है ताकि बिहार झारखंड के लोगों को फायदा मिल सके। रेलवे ने जो अधिसूचना जारी किया है उसमें बताया है कि इन ट्रेनों को मुख्य रूप से हैदराबाद सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे स्टेशनों पर चलाया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे से 14 ट्रेन चलाए जाएंगे जो बिहार के पटना गया दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशन से होकर गुजरेगी और टोटल 528 चक्कर लगाएगी।

 रेलवे के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पूर्वी रेल मंडल कोलकाता सियालदह और हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेन चलाया जाएगा जो 198 चक्कर लगाएगी। रेलवे ने बताया कि पश्चिम रेलवे मुंबई सूरत वडोदरा जैसे शहरों से 204 फेरे लगाने के लिए 24 स्पेशल ट्रेन चलाने का घोंसला किया गया है जो चेन्नई कोयंबटूर जैसे स्टेशनों पर चलेगी।

 रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जाने से रांची टाटानगर बिलासपुर रायपुर कानपुर प्रयागराज बिहार पटना आदि जगहों पर रहने वाले लोगों को राहत मिलने वाला है। आपको बता दे की इंडियन रेलवे के फैसले से लाखों लोगों को फायदा होगा। ट्रेनों का संचालन अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा।