Bihar Train : पंजाब, हरियाणा, यूपी होते हुए बिहार तक चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन भी मिलेगी
चुनाव से पहले बिहार पर केंद्र सरकार मेहरबान हो गई है। जहां पर बिहार के लोगों को नई ट्रेनों का सौगात मिल रही है। इसी बीच में लंबे दूरी की तीन ट्रेन चलने वाली है। यह ट्रेन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी होते हुए बिहार तक जाएगी। इससे इन प्रदेशों में काम के सिलसिले में आने वाले बिहार के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है।
इन तीनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह हरी झंडी दिखाने की तैयारी कर रहे है। इन ट्रेनों के संचालन के बाद दीपावली व छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सीमांचल के लोगों को एक वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगा। जहां पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन बिहार के अंदर ही होगा, वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लंबी दूरी से चला जाएगा।
सहरसा से पंजाब के अमृतसर के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बिहार, यूपी, हरियाणा होते हुए पंजाब तक जाएगी। पहली बार दक्षिण भारत के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। यह जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड तक चलेगी। पीएम मोदी आगामी पूर्णिया दौरे में इन तीनों ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सीमांचल को साधने की कोशिश
पीएम मोदी इन तीनों ट्रेनों से सीमांचल को वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे। बिहार के सीमांचल क्षेत्र में चार मुस्लिम बाहुल्य जिले हैं। यहां पर कुल चौबीस विधानसभा सीटें हैं। यहां पर फिलहाल महागठबंधन का दबदबा है। मागठबंधन के इसी गढ़ को मोदी तीन ट्रेनों के साहरे साधने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री 15 या 17 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
इसी दिन वहीं से वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों के परिचालन से सीमांचल के लोगों के लिए काफी फायदा होगा। हालांकि, तीनों ट्रेनों की समय सारणी और उनके ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही बोर्ड से इसकी अपनी मंजूरी दे देगा।
दानापुर से चलेगी वंदे भारत ट्रेन
रेलवे विभाग द्वारा नई वंदे भारत ट्रेन को दानापुर से चलाने की योजना है। जहां पर दानापुर से यह ट्रेन चलकर जोगबनी तक जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस जोगबनी से सुबह में चलेगी और दिन में दानापुर पहुंचेगी। इसके बाद पुनः दानापुर से खुलने के बाद रात में जोगबनी पहुंचेगी। इस मार्ग पर 16 रैक की वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। हालांकि इसके मार्ग के बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन
दानापुर- जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस:- दानापुर से खुलने के बाद पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया होते हुए जोगबनी पहुंचेगी।