Movie prime

Bikaner Vande Bharat : बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत में कितना किराया, कब चलेगी, कहां ठहरेगी, कैसी होगी स्पीड

बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत, पीएम मोदी कल उद्घाटन करेंगे, 28 से ट्रेन चलेगी
 

RNE Bikaner-New Delhi.

आखिरकार बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण गुरुवार 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांसवाड़ा से करने जा रहे हैं। इस मौके पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भी खास आयोजन होगा। इस आयोजन में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे। 25 सितंबर को महज उद्घाटन ट्रेन चलेगी जिसके लिए टिकट बुकिंग नहीं होगी। इसमें आमंत्रित लोग यात्रा करेंगे जिसमें बीकानेर डिवीजन के रेलवे अधिकारी, नेता, व्यापारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, स्टूडेंट्स, मीडियाकर्मी आदि शामिल होंगे।

28 सितंबर से सप्ताह में 06 दिन चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन नियमित रूप से 28 सितंबर से सप्ताह मंे 06 दिन चलेगी। सप्ताह मंे बुधवार के दिन ट्रेन नहीं चलेगी। इस दिन इसकी साप्ताहिक मेंटीनेंस होगी। बीकानेर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26471 के रूप मंे सुबह 05ः40 बजे रवाना होगी। यह दिल्ली कैंट 11 बजकर 55 मिनट यानी 06 घंटे 15 मिनट में पहुंचेगी। यह दूरी 447.39 किलोमीटर है जिसे वंदे भारत औसत 71.58 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तय करेगी।

दिल्ली से 04ः45 बजे वापसी

दिल्ली कैंट से ट्रेन संख्या 26472 के रूप में दोपहर 04 बजकर 45 मिनट पर वंदे भारत बीकानेर के लिए रवाना होगी। रात को 11 बजकर 05 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी। मतलब यह कि वापसी का सफर 06 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी। इस दौरान स्पीड थोड़ी कम यानी औसत 70.64 किमी प्रति घंटा रहेगी।

ShriDungargarh में तय हो गया ठहराव

इस ट्रेन की घोषणा होने के साथ ही इसके ठहराव को लेकर जिज्ञासाएं उठने लगी थी। खासतौर पर बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ मंे ठहराव करने के लिए अंादोलन भी हो गया। आखिरकार आंदोलन के दबाव में ट्रेन का ठहराव श्रीडूंगरगढ में तय कर दिया गया है। अब बीकानेर से रवाना होकर यह ट्रेन श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव में ठहराव करेगी। इनमें से महज चूरू में 05 मिनट का ठहराव होगा। बाकी सभी जगह 02 मिनट रुकेगी।

कितना किराया 

वंदे भारत एक्सप्रेस में दो श्रेणी का सिटिंग अरेंजमेंट है। इसमें से एग्जीक्यूटिव क्लास ईसी में कैटरिंग चार्जेज सहित कुल किराया 2140 रुपए होगा। इसी तरह सीसी यानी चेयरकार श्रेणी में कुल किराया 1125 रुपए होगा। इसमंे कुल आठ कोच है जिसमें से एक एग्जीक्यूटिव क्लास और बाकी चेयरकार है।