Movie prime

Railway Good News : ट्रेनों में अब तीसरी आंख की रहेगी नजर, हर गतिविधि की होगी निगरानी 

सीसीटीवी से ट्रेन के डिब्बे व इंजन की हर गतिविधि पर होगी नजर 

 

रेलवे विभाग यात्रियों की यात्रा को आरामदेय व सुरक्षित बनाने के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ा रहा है। रेलवे ने यात्रा के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाया है और देशभर की ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत चलती हुई ट्रेन में रेलवे अधिकारियों व पुलिस की नजर रहेगी। जहां पर कोई भी गलत हरकत दिखाई दी तो ट्रेन में तैनात सुरक्षा कर्मी तुरंत पहुंच जाएंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हालांकि रेलवे ने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम किया था और उसमें सफलता हासिल हुई है। सीसीटीवी लगाने के बाद यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी है और उन ट्रेनों में चोरी व दूसरी अपराधिक गतिविधियों में कमी आई है।  इसलिए रेलवे ने विभिन्न रुटों पर बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है। इसके लिए जल्द ही रेलवे द्वारा काम कर लिया जाएगा और हर डिब्बे व इंजन में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके बाद ट्रेन में सवार होने व नीचे उतरने वाले हर यात्री पर नजर रहेगी। 

अंधेरे में भी रिकार्डिंग होगी 

रेलवे विभाग ने ट्रेनों में हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में लगने वाले कैमरे अंधेरे में भी बेहतर रिकार्डिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यह 100 की स्पीड में चल रही ट्रेन में भी रिकार्डिंग की क्वालिटी में कोई कमी नहीं आएगी। रेलवे अधिकारी किसी भी समय किसी भी कैमरे की फुटेज को देख सकेंगे। 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 74,000 डिब्बों व 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सहमति दे दी है। प्रत्येक कोच में चार डोम सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही डिब्बों के प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर दो व लोकोमोटिव में 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे।