Railway Crowd Plan : जयपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म पर ट्रेन के समय से पहले नहीं जा सकेंगे यात्री, रेलवे ने बनाया नियम
राजस्थान की राजधानी जयपुर के रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ हो रही है, इसके चलते ट्रेन आने के बाद प्लेटफार्म पर अफरा तरफी का माहौल बन जाता है, लेकिन रेलवे ने इस समस्या से निपटने के लिए प्लान तैयार किया है। रेलवे ने प्लान बनाया है कि अब यात्री सीधे प्लेटफार्म पर नहीं जा सकेंगे।
उनकी ट्रेन का समय होने के बाद ही उन यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे जंक्शन के मुख्य गेट के अलावा दूसरे गेटों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य गेट पर टिकट चैक की जाएगी, अगर उस समय ट्रेन का टाइम है तो उस यात्री को प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा, नहीं तो उनको वापस लौटा दिया जाएगा।
ट्रेन के समय से पहले आए यात्रियों को प्लेटफार्म की बजाए अब होल्डिंग एरिया में रुकना होगा। जहां पर रेलवे की तरफ से जंक्शन पर बड़ा होल्डिंग एरिया बना दिया है। जहां पर एक साथ 1500 से ज्यादा यात्रियों को बैठने की व्यवस्था होगी। इसके लिए रेलवे द्वारा पूरी योजना बना ली है।
आपको बता दे कि त्योहारी सीजन होने के चलते जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। इतनी भीड़ यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है और अफरा तफरी मचने का डर बना रहता है। ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्रियों को अपनी ट्रेन में चढ़ने में परेशानी आती है।
11 सितंबर से शुरू हो जाएगा प्लान
जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर ही यात्रियों को प्लेटफार्म आने के नियम को 11 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा। इसके रेलवे प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने का फैसला किया है। होल्डिंग एरिया में यात्रियों को उनकी ट्रेन के आने की सूचना मिलती रहेगी। जैसे ही ट्रेन निकट होगी तो उसकी सूचना दे दी जाएगी और यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा।
आपको बता दे कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ रहती है। अनुमान जताया जा रहा है कि प्रतिदिन 1.25 लाख से अधिक यात्रियों को संभालता है। जैसे ही दीपावली, छठ पूजा का समय आता है तो यह संख्या दो लाख से भी ज्यादा पार कर जाता है।
मुख्य गेट से ही होगा प्रवेश
रेलवे के क्राउड मैनेजमेंट प्लान के तहत 11 सितंबर के बाद यात्रियों का मुख्य गेट से ही प्रवेश संभव हो पाएगा। इसके अलावा जंक्शन के दूसरे गेटों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा। जहां पर मुख्य गेट पर कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी और यात्रियों की टिकट चैक की जाएगी, अगर उसकी ट्रेन का सही समय है तो उसको अंदर जाने दिया जाएगा, नहीं रोक दिया जाएगा।
सुरक्षा के लिए वॉर रूम स्टेशन की निगरानी के लिए एक विशेष वॉर रूम बनाया गया है, जहां से सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था की 24x7 मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा, आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवान भी स्टेशन परिसर में तैनात किए जाएंगे।