Special Train : रेवाड़ी से लखनऊ के लिए मिलेगी एक और सीधी ट्रेन, आला हजरत एक्सप्रेस के विस्तार की तैयारी
रेवाड़ी होकर बरेली-भुज के बीच संचालित आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन के बरेली से लखनऊ तक विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। इसको मंजूरी मिलते ही इसका विस्तार कर दिया जाएगा। इस विस्तार की सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन अब पीलीभीत, मैलानी और सीतापुर के रास्ते लखनऊ तक का सफर तय करेगी।
यह प्रस्ताव विशेष रूप से हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में आला हजरत एक्सप्रेस भुज से चलकर रेवाड़ी होते हुए बरेली तक जाती है, लेकिन लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा अधूरी रह जाती थी। इस नए विस्तार के बाद रेवाड़ी और आसपास के हजारों यात्रियों के पास उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंचने के लिए एक बेहतरीन और सीधा विकल्प उपलब्ध होगा।
वहीं अक्सर यात्रियों को बरेली या दिल्ली जाकर लखनऊ की ट्रेनें पकड़नी पड़ती थीं, जिससे समय और किराया दोनों अधिक लगता था। नया प्रस्तावित मार्ग पीलीभीत और सीतापुर को जोड़ता है, जो यात्रियों को यूपी के तराई क्षेत्र तक भी सीधी पहुंच प्रदान करेगा।
बरेली से लखनऊ तक इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
प्रस्ताव के अनुसार आला हजरत एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को भुज से चलकर रेवाड़ी होकर बरेली के बाद लखनऊ तक किया जाएगा और वापसी में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को लखनऊ से चलकर बरेली से रेवाड़ी होकर भुज तक संचालित होगी। बरेली से लखनऊ तक विस्तार के बाद यह ट्रेन रास्ते में इज्जतनगर, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर व सीतापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसकी समय सारिणी पूरी तरह रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद तय की जाएगी।
रेलवे बोर्ड से मंजूरी का है इंतजार : डीआरएम
रेलवे लखनऊ डिवीजन के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने कहा कि आला हजरत एक्सप्रेस को बरेली से लखनऊ जंक्शन तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रेलवे द्वारा जांचा जा चुका है और इसे परिचालन की दृष्टि से व्यवहार्य पाया गया है। इस विस्तार की विस्तृत योजना और समय-सारणी का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा इसको मंजूरी दिए जाने का इंतजार है। जैसे ही बोर्ड से इस पर अंतिम मुहर लगेगी, विस्तार से संबंधित जमीनी कार्य और नई समय-सारणी का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा।

