Express Train Canceled : रेलवे लाइन हुई मिस अलाइनमेंट, आधा दर्जन राज्यों से आने वाले 51 ट्रेन की रद्द
पंजाब के कठुआ-माधोपुर रेलखंड पर भारी बारिश और बाढ़ से ब्रिज नंबर 17 रेलवे ट्रैक पर मिस अलाइनमेंट के करण रेल संचालन पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है
पंजाब व जम्मू में भारी बारिश का असर ट्रेनों पर सीधे देखने को मिल रहा है। पंजाब में भारी बारिश के चलते रेलवे लाइन मिस अलाइनमेंट हो रही है और इससे हादसों का डर बना रहता है। ऐसे में रेलवे विभाग बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मुंबई से आने वाले ट्रेन प्रभावित हो रही है और इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा, पंजाब व जम्मू पर देखने को मिल रहा है, क्योंकि रेलवे विभाग ने लंबी दूरी की ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है और ट्रेनों को दिल्ली से वापस भेजा रहा है। पंजाब के कठुआ-माधोपुर रेलखंड पर भारी बारिश और बाढ़ से ब्रिज नंबर 17 रेलवे ट्रैक पर मिस अलाइनमेंट के करण रेल संचालन पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे ने 31 अगस्त के लिए 51 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं ट्रेन नंबर 12237 में वाराणासी-जम्मू तवी एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनट और ट्रेन नंबर 12238 जम्मू तथी-वाराणासी एक्सप्रेस व 13152 जम्मू तवी-कलकत्ता टर्मिनल एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट जंक्शन पर शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
अम्बाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि 28 अगस्त के बाद 30 अगस्त को उत्तर रेलवे ने दो वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाकर जम्मू में फंसे यात्रियों को निकाला।
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
03310 जम्मूतवी-धनबाद जंक्कान स्पेशल, 11078 जम्मूतवी-पुणे जंक्शन झेलम एक्सप्रेस, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा जंक्शन हिमगरी एक्सप्रेस, 12356 जम्मूतवी-पटना जंक्शन अर्चना एक्सप्रेस, 12414 जम्मू- अजमेर जंक्शन एक्सप्रेस, 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी, 12752 जम्मूतवी-एचएस नदिड़, 14606 जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस,
ट्रेन नंबर 14662, 14804, 18310, 19224, 22402, 22432, 74906, 74910, 12446, 12478, 12920, 14610, 19804, 20434, 22440, 22462, 22478, 26406, 74909, 74907, 22439, 26405, 22477, 22461, 16031, 20433, 12471, 15655, 12919, 14609, 12445, 19415, 19107, 14661, 14803, 19223, 13151, 12413, 18101, 11077, 12425 व ट्रेन नंबर 12265 रद रहेंगी।