Movie prime

Express Train Schedule : हरियाणा से राजस्थान के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल 

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा के रोहतक रेलवे जंक्शन से राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित मदार जंक्शन तक एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है। यह एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और इससे हरियाणा व राजस्थान के यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। 
 
 

हरियाणा व राजस्थान के दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा के रोहतक रेलवे जंक्शन से राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित मदार जंक्शन तक एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है। यह एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और इससे हरियाणा व राजस्थान के यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। 

रेलवे ने एक सितंबर रोहतक-मदार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरु करने जा रहा है। रोहतक-मदार के बीच यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। दोपहर 1:20 मिनट पर रोहतक से मदार जंक्शन के लिए रखाना होगी, जो 4:20 मिनट पर नारनौल पहुंची जबकि शाम 6:30 मिनट पर रिंग्स पहुंच जाएगी और  रात 10:35 मिनट पर मदार पहुंचेगी। इसी प्रकार यह मदार जंक्शन से सुबह साढ़े बार बजे रोहतक के लिए चलेगी।

जो सुबह सुबह 6:33 मिनट रिंग्स, 8:40 मिनट पर नारनौल, 10:40 मिनट पर रेवाड़ी तथा दोपहर 12:50 मिनट पर रोहतक पहुंचेगी। महेंद्रगढ़ के नारनौल में अटेली-कुंड लाइन के दोहरीकरण के कार्य के कारण बंद हुई ट्रेनों में से कुछ ट्रेनों का संचालन 1 व 2 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने पर न केवल महेंद्रगढ़, बल्कि रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी व भिवानी से खाटू श्याम बाबा के जाने वाले भक्तों को राहत मिलेगी।

वहीं, रेवाड़ी-फुलेरा रेल मार्ग पर डबलिंग का कार्य जारी है। जिसके तहत कुंड से अटेली तक लाइन पर काम चल रहा था, यह पूरा हो गया है। जिसका निरीक्षण भी कर लिया गया है। निरीक्षण के बाद इस रेल लाइन पर बंद हुई ट्रेनों में से कुछ ट्रेनें एक सितंबर तथा कुछ दो व तीन सितंबर से शुरू हो जाएंगी। जिनमें मुख्य रूप से मदार एक्सप्रेस, रेवाड़ी रिंग्स खाटू श्याम स्पेशल तथा भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।