Movie prime

Amritsar Express : अमृतसर से तिरुवनंतपुरम तक चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन, हरियाणा, राजस्थान सहित 10 राज्यों होकर निकलेगी 

यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर रेलवे स्टेशन से चलकर चंडीगढ, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र कर्नाटक, केरल के रेलवे स्टेशन से होते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी।
 

रेलवे विभाग ने पंजाब के अमृतसर तक तिरुवनंतपुरम तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन संख्या भी जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 12484/12483 अमृतसर-तिरुवनंतपुरम-अमृतसर एक्सप्रेस  का साप्ताहिक संचालन किया जाएगा। रेलवे द्वारा चलाई जा रही इस ट्रेन का देश के दस राज्यों के यात्रियों को मिलने वाला है।

रेलवे विभाग ने इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर रेलवे स्टेशन से चलकर चंडीगढ, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र कर्नाटक, केरल के रेलवे स्टेशन से होते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी। इससे दस राज्यों के हजारों यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है। इस ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया है।

हर रविवार को अमृतसर स्टेशन से होगा संचालन 

रेलवे विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 21 अक्टूबर से चलने वाली इस ट्रेन का अमृतसर रेलवे जंक्शन से प्रत्येक रविवार को सुबह 05:55 बजे रवाना होगी। एक दिन बाद मंगलवार को 12:30 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ पहुंचेगी जाएगी।

इसके बाद ट्रेन संख्या 12483 तिरुवनंतपुरम नार्थ इस इस ट्रेन का संचालन  प्रत्येक बुधवार को सुबह 09:10 बजे होगा। जहां पर दस राज्यों के मुख्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद एक दिन बाद शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर स्टेशन पर13:50 बजे पहुंचेगी। इससे विभिन्न राज्यों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा

इन मुख्य रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार यह दस राज्यों के मुख्य स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। प्रमुख ठहराव (दोनों दिशाओं में) पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, मडगांव, उडुपी, टोकुर तथा मंगलुरु में होगा।

उत्तर रेलवे फिरोजपुर के मंडल वाणिज्य प्रबंधक  परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिलहाल इसका शेड्यूल बना दिया है। यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य के लिए समय-सारणी की अधतन जानकारी प्राप्त कर यात्रा की योजना बनाएं।