Movie prime

एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से वसूली करते हुए फर्जी टीटीई पकड़ा,  पहचान पत्र बरामद

 

राजेंद्र नगर पटना क्लोन एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार की दोपहर वह बिना टिकट वाले यात्रियों और सीट उपलब्ध कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। वह बिहार लखीसराय का रहने वाला है। टीटीई की ड्रेस पहने हुआ था। इससे रेलवे का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया गया है।

बिहार के जनपद लखीसराय के पिपरिया ब्लाक के गांव रामचंद्रपुर का निगम कुमार इस ट्रेन के वातानुकूलित कोच में नई दिल्ली से सवार हुआ। वह अपने घर जा रहा था। इस दौरान अवैध वसूली भी की। गाजियाबाद स्टेशन निकलने के बाद टीटीई सुनील कुमार ने जानकारी की तो निगम कुमार ने खुद को टीटीई बताया। 

रेलवे का पहचान पत्र भी दिखाया। सुनील को शक हो गया। उन्होंने पटना के रेलवे स्टाफ के बारे में जानकारी की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रेलवे कंट्रोल के अधिकारियों को जानकारी दी। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर जीआरपी ने निगम कुमार को ट्रेन से उतार लिया। 

टीटीई सुनील कुमार ने फर्जी टीटीई निगम कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि फर्जी टीटीई निगम के पास से फर्जी पहचान पत्र, टीटीई की ड्रेस व नकदी बरामद हुई। इसे जेल भेज दिया गया है।