Train Late : जयपुर, गोरखपुर, अहमदाबाद जाने वाली पांच ट्रेन चलेगी देरी से
रेलवे यात्री कृप्या ध्यान दे। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर-लखनऊ सेक्शन पर जैतीपुर यार्ड में काम चलने के कारण कई ट्रेन बाधित रहेगी। इस दौरान इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को तय समय से ज्यादा समय लगने वाला है। इसलिए पहले ही यात्री इसका प्लान बनाकर चले। रेलवे विभाग द्वारा शक्ति मल्टी मॉडल कागों टर्मिनल के निर्माण कार्य के चलते सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में इंजीनियरिंग ब्लॉक रहेगा और इस दौरान चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित होगा। रेलवे विभाग के अनुसार इस दौरान लंबी दूरी की पांच ट्रेन प्रभावित होने वाली है। इन ट्रेनों को इस दौरान दूसरे रेलवे स्टेशनों पर कुछ देरी के लिए रोकना पड़ेगा। इसमें जयपुर से चलने वाली पांच ट्रेन इसके प्रभाव में आने वाली है।
इसके लिए ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने में ज्यादा समय लग सकता है। सीनियर पीआरओ कमल जोशी ने बताया कि ट्रेन नंबर 19410 थाने-साबरमती एक्स्प्रेस 26 जुलाई 2 अगस्त को पूर्वोत्तर रेलवे में एक घंटा रेगुलेट रहेगी।
19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस 28 जुलाई को उत्तर पश्चिम रेलवे में 50 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे में 50 मिनट और उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में 50 मिनट रेगुलेट।
19715 जयपुर-गोमतीनगर 29 जुलाई, 1 अगस्त को पश्चिम मध्य रेलवे में 50 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में 50 मिनट और पूर्वोत्तर रेलवे में 50 मिनट रेगुलेट।
19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस 31 जुलाई को पश्चिम मध्य रेलवे में 50 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में 50 मिनट और पूर्वोत्तर रेलवे में 50 मिनट रेगुलेट रहेगी
15269 मुजफ्फरपुर-सख्भस्मती जनसाधारण एक्सप्रेस 31 जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे में 20 मिनट और उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।