Movie prime

Fog Train Delayed : मौसम के करवट लेते ही छाने लगी धुंध, रफ्तार धीमी होने से ट्रेन साढ़े 10 घंटे चल रही लेट

पश्चिमी विक्षोभ के आगे जाने के बाद 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।
 

पश्चिमी विक्षोभ के बाद हुई बारिश के बाद मौसम ने अचानक ही करवट ले ली है। जहां पर उत्तरभारत के कई राज्यों में धुंध का प्रकोप शुरू हो गया है। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ा है। धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। सुबह के वक्त धुंध के कारण यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।

बुधवार को अल-सुबह की धुंध ने जयनगर से अमृतसर जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन नंबर 04651 अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10:32 घंटे लेट रही। इसके अलावा आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4:29 घंटे, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3:46 घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस 1:42 घंटे व शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1:11 घंटे तक लेट रही।

ट्रेन के 10 घंटे से अधिक लेट होने के कारण यात्रियों ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से दोगुने रुपए खर्च करने को मजबूर होना पड़ा। वहीं दूसरी ओर अभी मौसम में धूप के साथ हल्की धुंध ही छाई है, जिसका काफी ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ रहा है।

अभी 8-10 ट्रेनें ही प्रभावित है तो अगले चार माह में पड़ने वाली धुंध में ट्रेनों का लेट और रद्द होना बढ़ा सकता है। इस बारे में कैंट स्थित अम्बाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि आज पहली धुंध पड़ी है। जिससे कुछ ट्रेनों के रफ्तार कम हुई है। ऐसा सिर्फ हादसों से बचने के लिए किया जाता है।

14 अक्टूबर तक मौसम रहेगा खुश्क 

डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश भी हुई है।

एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे जाने के बाद 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।

FROM AROUND THE WEB