Movie prime

RAC यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अगस्त से लागू होगा नया स्लीपर बर्थ नियम, देखें 

 

Indian railway new rule for RAC: रेल मंत्रालय ने RAC यात्रियों के लिए स्पेशल स्लीपर बर्थ लागू करने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय के फैसले से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी साथ ही यात्रा का अनुभव बेहतर होगा। RAC यात्रियों को स्लीपर बर्थ आवंटन में प्राथमिकता देना इस नए नियम का मुख्य उद्देश्य है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों का सफर आरामदायक होगा।

 पहले से आसान होगा आरएसी टिकट प्राप्त करना

 रेलवे के नए नियम से अब पहले की अपेक्षा आसानी से आरएसी टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। अब आरएसी टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को अलग से बेडरोल मिलेगा ताकि वह आसानी से सफर कर सके। आरएसी टिकट बुक करने वाले यात्रियों को सीट देने में पहली प्राथमिकता दी जाएगी इसके लिए 1 अगस्त से नया नियम लागू किया जाएगा।

 रोजाना लाखों यात्री करते हैं ट्रेन से यात्रा 

 हमारे देश में रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन से सफर करना बेहद कम खर्चीला होता है। रेलवे देश के कोने-कोने तक ट्रेन चलता है। कई बार ऐसा होता है ट्रेन में टिकट नहीं होता इसके बाद लोगों को जनरल से या आरएसी टिकट पर यात्रा करना पड़ता है।

 आरएसी टिकट बुक करने पर आधी सीट मिलती है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब यात्रियों को इन परेशानियों से निजात मिलेगी क्योंकि रेलवे के द्वारा जल्द ही यात्रियों को आरएसी टिकट पर भी फुल सीट दी जाएगी। इसके साथ ही साथ बेड रोल भी पूरा मिलेगा जिससे यात्रियों को सफर करने के दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अब ट्रेनों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

 अब रेलवे के द्वारा सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना हो। ट्रेन में अक्सर चोरी और छेड़खानी की घटनाएं देखने को मिलती है यही वजह है कि रेलवे अब ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगा रहा है।