Movie prime

Haryana Train : रेलवे ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी राहत, हरियाणा के इस स्टेशन पर होगा 78 ट्रेनों का ठहराव 

दिवाली बाद देशभर से स्पेशल गाड़ियां चलाने पर विचार कर रहा रेलवे

 

रेलवे विभाग की तरफ से हरियाणा में होने वाला निरंकारी संत समागम को लेकर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है। जहां पर रेलवे की तरफ से एक साथ 78 वें वार्षिक निरंकारी संत समागम को देखते हुए ट्रेनों का ठहराव किया गया है। समालखा में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में संतों और श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे ने खास प्रबंध किए हैं।

समागम स्थल के निकट भोड़वाल माजरी में सामान्य दिनों में 6 पैसेंजर ट्रेन का ठहराव होता है, लेकिन अब यहां दिल्ली पानीपत रेल लाइन पर चलने वाली अप-डाउन की 18 पैसेंजर व 2 जन शताब्दी, 4 संपर्क क्रांति सहित कुल 78 गाड़ियों का 1-1 मिनट का स्टापेज 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा। दिवाली बाद देश के चारों दिशाओं से स्पेशल गाड़ियां चलाने पर विचार चल रहा है।

ये एक्सप्रेस गाड़िया रुकेंगी

अप डाउन लाइन की जन शताब्दी, नई दिल्ली जनशताब्दी, गोवा संपर्क क्रांति, उत्तर संपर्क क्रांति, कर्नाटक संपर्क क्रांति, केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दोनों दिशाओं से चलने वाली जम्मू मेल, जम्मू-अजमेर, उधमपुर-सराये रोहिला एसी एक्सप्रेस, 

नेताजी एक्सप्रेस, मूरी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-संभलपुर स्पेशल, होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस, हीरकुंड एक्सप्रेस, चंडीगढ़-बांद्रा सुपरफास्ट, झेलम एक्सप्रेस, दुर्ग सुपरफास्ट, फजिलका दिल्ली, सचखंड एक्सप्रेस, अमृतसर-तिरवंतपुरम एक्सप्रेस, 

अमृतसर-दिल्ली, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस, अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मालवा एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन रुकेंगी।

ये पैसेंजर गाड़ियां रुकेंगी

दिल्ली-पानीपत मेमू, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू, नई दिल्ली-पानीपत लेडीज ईएमयू, गाजियाबाद पानीपत मेमू, हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र मेमू, पानीपत-नई दिल्ली मेमू, पानीपत-गाजियाबाद मेमू, पानीपत-दिल्ली मेमू, पानीपत- नई दिल्ली लेडीज ईएमयू, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन मेमू, कुरुक्षेत्र- दिल्ली मेमू, पानीपत-दिल्ली मेमू, कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू, पानीपत- गाजियाबाद मेमू समेत अप और डाउन की सभी 18 पैसेंजर ट्रेन।

FROM AROUND THE WEB