बिना वजह ट्रेन में खींचते हैं चेन तो जान ले रेलवे का नया नियम, वरना फंस जाएंगे मुश्किलों में, हो जाएगी जेल
Indian Railway chain pulling rules: भारतीय रेलवे देश का एक बड़ा नेटवर्क है जो पूरे देश में फैला हुआ है। इंडियन रेलवे को देश की जीवन रेखा भी कहा जाता है। हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे ट्रेन में यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाती है इसके साथ यात्रियों के लिए कई नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करना जरूरी है।
भारतीय रेलवे के नियमों के अंतर्गत अगर आप बिना किसी वजह या मस्ती मजाक में ट्रेन के चैन की पुलिंग करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है इसके साथ आपको जेल भी हो सकता है। भारतीय रेलवे की धारा 141 के अंतर्गत यह बताया गया है कि ट्रेन की चेन बिना वजह खींचना अवैध है।
अगर कोई यात्री बिना काम के मस्ती मजाक में ट्रेन के चेन खींच देता है तो उसे 1000 जुर्माना देना पड़ेगा इसके साथ ही उसे 1 साल की जेल भी हो सकती है और कई मामलों में तो दोनों सजा मिल जाती है।
हालांकि आप चाहे तो किसी विकट परिस्थिति में ट्रेन की चेन खींच सकते हैं। अगर किसी को किसी तरह की समस्या हो जाए या फिर कोई इंसान बीमार है तो इस परिस्थिति में आप ट्रेन की चेन खींच सकते हैं।