Movie prime

Indian Railway: राजस्थान का यह रेलवे स्टेशन होगा डिजिटल सुविधाओं से लैस, विश्व स्तरीय होगी सुविधाएं 

रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य सितंबर माह में पूरा हो जाएगा और इसके बाद जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन 83 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए हर मुहैया करवाने का ध्यान रखा गया है। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 
 

Indian Railway: रेलवे विभाग द्वारा रेलवे स्टेशनों को नया रुप दिया जा रहा है। जहां पर विकसित देशों में बने रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट की तर्ज पर इनको बनाया जा रहा है। राजस्थान के शिक्षा नगर के तौर पर जाने वाले न्यू कोटा शहर का रेलवे स्टेशन डिजिटल सुविधाओं से लैस होगा। जहां पर यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने के दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा, बल्कि उनको एयरपोर्ट की तरह ही सभी सुविधाएं दी जाएगी।

न्यू कोटा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य सितंबर माह में पूरा हो जाएगा और इसके बाद जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन 83 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए हर मुहैया करवाने का ध्यान रखा गया है। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 

रेलवे स्टेशन पर मिलेगी यह सुविधाएं

न्यू कोटा रेलवे स्टेशन का निर्माण 4,860 वर्गमीटर की फ्रंट साइड में दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। इस दो मंजिल के भवन में हर चीज का ध्यान रखा गया है। इसमें भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआइपी लाउंज, कार्यालयों की सुविधा, मेजानाइन फ्लोर में 3 रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय, पहली मंजिल पर सामान्य और महिलाएं प्रतीक्षालय, डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष की सुविधा होगी। 

2,840 वर्गमीटर में बना दो मंजिला भवन 

न्यू कोटा रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग दो भवन बनाए गए है। दूसरा भवन 2,840 वर्गमीटर में दो मंजिला बनाया गया है। इसमें एंट्री और एग्जिट ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, मेजानाइन फ्लोर में ऑफिस स्पेस, प्रथम तल में प्रतीक्षालय, डोरमेट्री, रिटायरिंग रूम, कियोस्क जैसी सुविधाएं दी जाएगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए 8 लिफ्ट और 9 एस्केलेटर लगाए जा रहे है। यात्री सुविधाओं के लिए यात्री सूचना प्रदर्शन प्रणाली, यात्री घोषणा प्रणाली, सीसी टीवी प्रणाली, कोच इंडिकेशन और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।