Movie prime

Railway offer : रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा आफर, देशभर के 6115 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त मिलेगी यह सुविधा 

रेलवे स्टेशन के निर्धारित एरिया में यात्री अपने मोबाइल आदि गैजेट्स में वाई-फाई से कनेक्ट होकर हाई स्पीड इंटरनेट का भरपूर उपयोग कर सकते हैं

 

इन्टरनेट यूजर्स के लिए मोबाइल कम्पनियों की लुभावनी ऑफर्स के बीच भारतीय रेलवे का नेटवर्क भी पीछे नहीं है। रेलवे भी इंटरनेट यूजर्स को सुविधा देने में आगे बढ़ रहा है। रेलवे की ओर से देशभर के 6115 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जा रही है।

रेलवे स्टेशन के निर्धारित एरिया में यात्री अपने मोबाइल आदि गैजेट्स में वाई-फाई से कनेक्ट होकर हाई स्पीड इंटरनेट का भरपूर उपयोग कर सकते हैं। रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल की ओर से प्रदान की जा रही हैं।

रेलटेल नेटवर्क से दे रहे सेवा

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा की जानकारी दी है। रेल मंत्री के अनुसार देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की ओर से 4 जी व 5 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही है। इसके साथ ही रेलवे अपने नेटवर्क रेलटेल से यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दे रहा है।

यात्री ऐसे इस्तेमाल करें वाई-फाई

अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई मोड चालू करें।

रेलवायर वाई-फाई नेटवर्क चुनें।

मोबाइल नंबर डालें और एसएमएस के जरिए ओटीपी प्राप्त करें।

ओटीपी डालें और हाई-स्पीड वाई-फाई का इस्तेमाल शुरू करें।

एचडी वीडियो स्ट्रीम

 रेलवे स्टेशनों पर यात्री मुफ्त वाई-फाई का उपयोग करके हाई डेफिनिशन (एचडी) वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। फिल्में, गाने, गेम डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। नौकरीपेशा लोग ऑनलाइन काम कर सकते हैं।