Movie prime

Train Canceled : जयपुर-सूरतगढ़ जाने वाले यात्री ध्यान दे, आठ दिन रद्द रहेगी यह ट्रेन 

आठ दिनों में रेवले यात्रियों को अपने गतंव्य तक जाने के लिए दूसरे रुट का प्रयोग करना पड़ेगा
 

रेलवे विभाग द्वारा देशभर में रेलवे लाइनों को मजबूत करने व सिग्नल सिस्टम को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। रेलवे लाइनों में तकनीकी मजबूती का काम चलने के कारण रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है, वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों को दूसरे रुटों से निकला जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी होती है।

इसी तरह की परेशानी आने वाले समय में जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाले यात्रियों को होने वाली है। बीकानेर रेल मंडल के अंतगर्त आने वाले दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य करने की रेलवे विभाग द्वारा मंजूरी दी गई है। इस तकनीकी कार्य को पूरा करने में लगभग आठ दिन का समय लगेगा। इस दौरान इस रुट से निकलने वाली ट्रेन प्रभावित रहेगी।

इसलिए इन आठ दिनों में रेवले यात्रियों को अपने गतंव्य तक जाने के लिए दूसरे रुट का प्रयोग करना पड़ेगा या बस व निजी वाहन में ही सफर करना पड़ेगा। ट्रेन से संबंधित रेलवे तकनीकी के बारे में रेलवे विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है7

तकनीकी काम चलने के कारण यह ट्रेन रहेगी प्रभावित 

रेलवे विभाग के नोटिस के अनुसार बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले दुलमेरा स्टेशन पर तीन अगस्त से तकनीकी कार्य करने का काम शुरू होगा। इसी दौरान इस रुट से निकलने वाली ट्रेन प्रभावित रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने अनुसार तकनीकी कार्य के कारण लालगढ़-अबोहर ट्रेन व 10 अगस्त को, जयपुर-सूरतगढ़ ट्रेन, सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन का संचालन तीन से 10 अगस्त तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। इस दौरान यात्रियों को दूसरे रुट का प्रयोग करना होगा।