Movie prime

Jaipur Train : जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, यह रहेगी समयसारणी

बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक (3 ट्रिप) चलेगी
 

रेलवे ने त्योहारी सीजन में बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। इससे मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन जयपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 4:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक (3 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान ट्रेन किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरिवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

साबरमती-गोरखपुर-साबरमती ट्रेन में बदलाव 

जयपुर रेलवे ने गोरखपुर स्टेशन पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण साबरमती-गोरखपुर-साबरमती ट्रेन- के संचालन में अस्थायी बदलाव किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन का संचालन अब-थावे स्टेशन तक अस्थायी रूप से बढ़ाया गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का यह अस्थायी विस्तार साबरमती से 26 फरवरी तक और गोरखपुर से 28 फरवरी तक लागू रहेगा।

FROM AROUND THE WEB