Jaisalmer Train : जैसलमेर में तैयार होगा नया प्लेटफार्म व पिट लाइन, चलेंगी लंबी दूरी की ट्रेन
पर्यटन नगरी जैसलमेर में अत्याधुनिक अंदाज में लगभग बन कर तैयार हुए रेलवे स्टेशन पर आगामी 6 से 8 महीनों में पिट लाइन का काम पूरा हो जाएगा और उसके बाद यहां से नए प्लेटफार्म और लाइन तैयार हो जाएगी, जहां से नई ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा।
जैसलमेर की यात्रा पर आए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), जोधपुर अनुराग त्रिपाठी ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैसलमेर और बाड़मेर हमारे दो ऐसे बड़े स्टेशन हैं, जहां ट्रेनों की पार्किंग व सेटी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नई ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है।
आगामी समय में यह स्थिति बदल जाएगी। जब डीआरएम का ध्यान कोरोना के बाद जैसलमेर से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेन की सेवा बंद होने की तरफ दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि यह मुद्दा विभिन्न माध्यमों से उन तक पहुंचा है, जल्द ही इस ट्रेन के पुनः संचालन के प्रयास होंगे। त्रिपाठी ने बताया कि जैसलमेर में विकसित स्टेशन लगभग बन कर तैयार है और इसके बाद यहां से लबी दूरी की ट्रेनें भी चलेंगी, उनके फेरे भी बढ़ेंगे और नई रैक्स भी आएंगी।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि जैसलमेर स्टेशन जोधपुर मंडल का पहला स्टेशन है जो लगभग बन कर तैयार हो गया है और जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 150 करोड़ की लागत से इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिट, एक्सेलेटर, जन सुविधाएं, प्रवेश-निकासी के लिए अलग-अलग द्वार, टीटी और ड्राइवर-गार्ड के लिए रनिंग रूम,
यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम के साथ महिलाओं-पुरुषों व दिव्यांगजनों के लिए अत्याधुनिक शौचालय, यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट आदि की व्यवस्थाएं होंगी। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना प्रधानमंत्री ने देखा है। इसमें सभी विभाग अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। रेलवे की इसमें अहम भूमिका है।