Sabarmati Express : यात्री कृप्या ध्यान दे, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 12 और 13 को भी रहेगी रद्द
जोधपुर से साबरमती तक चलने वाली ट्रेन 14821 व 14822 जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस पिछले एक दिसंबर से लगातार प्रभावित हो रही है। जवाली और रानी स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य को लेकर 11 व 12 दिसंबर को 14821, जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस और 12 और 13 दिसंबर को 14822 साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को और रद्द कर दिया है।
ट्रेन नंबर 14821 व 14822 पहले यह ट्रेन अहमदाबाद मंडल के पालनपुर अहमदाबाद रेलखंड के जगुदन स्टेशन यार्ड में ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते प्रभावित हुई थी। इसके चलते यह ट्रेन 1 दिसंबर को जोधपुर से पहले आबूरोड तक ही चली। वापसी में यह आबूरोड से ही संचालित होकर वापस जोधपुर तक पहुंची। फिर इसी ट्रेन को रेलवे द्वारा मदार पालनपुर रेलखंड पर सोमेसर व जवाली स्टेशनों के बीच ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर 14821 को दो दिन 4, 5 दिसंबर और 14822 को 5 व 6 दिसंबर के लिए रद्द ही कर दिया गया। अब 11 व 12 दिसंबर के लिए इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। रेलवे को अपील करनी पड़ी कि यात्रा से पहले पूरी जानकारी ले लें।
रानीखेत एक्सप्रेस वाया मेड़ता रोड से
रानीखेत एक्सप्रेस को भी दो दिनों के लिए परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है। ब्लॉक की अवधि में ट्रेन संख्या 15014/15013 का संचालन उनके नियमित मार्गों पर नहीं होगा। 11 दिसंबर को काठगोदाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर की जगह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते संचालित होगी।
इस दौरान ट्रेन अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन, मकराना, डेगाना व मेड़ता रोड जंक्शन पर ठहराव करेगी। 12 दिसंबर को जैसलमेर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस भी अपने नियमित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा की जगह मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। ब्लॉक अवधि में ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

